Ticker

बिहार : तारामंडल का होगा रिनोवेशन, 3डी लेजर का लुफ्त उठायेंगे दर्शक


 

पटना (9 जुलाई 2021) : बिहार के पटना स्थित तारामंडल में भी दर्शक 3डी का लुफ्त ले सकेंगे। इसके लिए आज बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम में एक करार हुआ। मौके पर उपस्थित बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बताया कि तारामंडल के नवीनीकरण आवश्यक था जो अब से लगभग डेढ़ से दो वर्ष के भीतर पूरा हो जायेगा। इसके लिए 36 करोड़ की राशि विमुक्त की गई है। 


नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम कोलकाता के निदेशक समरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना में इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर स्थित तारामंडल में 3डी एवं 2डी आर जी बी लेजर प्रोजेक्टर एवं चेन सस्पेंडेड डोम स्क्रीन के साथ-साथ ऑप्टिकल टेलिस्कोप की अधिष्ठापना की जायेगी। 


इस अवसर पर बिहार काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना की ओर से परियोजना निदेशक डॉ अनंत कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं निदेशक संजीव कुमार के अलावा बीसीडी के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments