Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी: सीधे CM Face बन राजनीति में ली एंट्री, राष्‍ट्रपति शासन में चाहतीं चुनाव

 


मुख्यमंत्री पद की दावेदार और प्लुरल्स (Pluralsy) पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya) मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काे जगल राज 2 कहतीं हैं। वे निष्पक्ष चुनाव के लिये बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहीं हैं। राज्यपाल को इसी से संबंधित ज्ञापन देने वे राजभवन जाना चाहती थीं कि इसी दौरान पुलिस ने उन्‍हें रोक कर हिरासत में ले लिया। पुष्‍पम कहतीं हैं कि बिहार मे जंगलराज- एक का खात्मा राष्ट्रपति शासन के दौरान ही हुए चुनाव के बाद हुआ था। इसलिए जंगलराज- 2 का खात्मा भी राष्ट्रपति शासन में चुनाव होने के बाद ही संभव है।

यह है मामला

बात दें कि शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह और उनके अंगरक्षक संतोष कुमार की हत्या बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की पहली बड़ी हिंसा है। इसने जहां एक ओर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के आयोग के दावे पर सवालिया निशान लगा दिया है, वहीं पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों का विश्वास भी हिला दिया है। शिवहर की घटना से आहत होकर प्लुरल्स पार्टी की अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री चेहरा पुष्पम प्रिया ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली। उन्होंने वर्तमान नीतीश सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके रहते शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करा पाना संभव नहीं है। कहा कि जंगलराज- एक का खात्मा राष्ट्रपति शासन के दौरान ही हुए चुनाव के बाद हुआ था। इसलिए जंगलराज- 2 का खात्मा भी राष्ट्रपति शासन में चुनाव होने के बाद ही संभव है।

Post a Comment

0 Comments