सारण जिले की राजनीति में इस बार बनियापुर विधानसभा सीट पर राजद के टिकट को लेकर जबरदस्त खींचतान चल रही है। दावेदारी करने वालों की लंबी सूची है, लेकिन इन सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं मानव पाली पंचायत के मुखिया रितेश सिंह उर्फ रितेश मुखिया।पार्टी सूत्रों और क्षेत्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट्स के मुताबिक रितेश मुखिया लगातार नंबर वन की पोजीशन पर बने हुए हैं। खास बात यह है कि वे सिर्फ पंचायत स्तर के नेता नहीं, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ और जमीनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान रितेश मुखिया ने महागठबंधन प्रत्याशी आकाश सिंह के लिए जी-जान से मेहनत की थी। दिन-रात क्षेत्र में घूमकर उन्होंने लोगों को लामबंद किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यही वजह रही कि पार्टी के बड़े नेता भी उनकी सक्रियता और मेहनत से प्रभावित हुए।छपरा में आयोजित वोट अधिकार यात्रा के दौरान भी रितेश मुखिया ने अपनी ताकत का एहसास कराया। उस यात्रा में सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का श्रेय उन्हीं को दिया गया। इससे यह संदेश गया कि रितेश सिंह न सिर्फ संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय हैं बल्कि जनाधार जुटाने की क्षमता भी रखते हैं।स्थानीय मतदाताओं के बीच रितेश मुखिया की साफ छवि, लोगों से सीधा जुड़ाव और पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक सक्रियता उन्हें अन्य दावेदारों से अलग खड़ा करती है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर राजद इस बार बनियापुर से कोई मजबूत चेहरा उतारना चाहती है तो रितेश मुखिया से बेहतर विकल्प मुश्किल है। कुल मिलाकर, बनियापुर विधानसभा सीट पर राजद की दावेदारी की रेस में रितेश मुखिया सबसे आगे और सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
0 Comments