Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के चर्चित शिक्षक अमित आनंद को मिला उद्यमिता सम्मान 2025 डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

पटना। 24 अगस्त 2025।रविवार को राजधानी पटना के रविंद्र भवन में आयोजित स्टार्टअप सम्मिट 2025 में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ट्राइबैक ब्लू क्लासेस के संस्थापक अमित आनंद को उद्यमिता सम्मान 2025 से नवाजा। इस अवसर पर बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव विशेष रूप से मौजूद रहे।चार वर्ष पूर्व विकास वैभव के ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान से प्रेरित होकर अमित आनंद ने ट्राइबैक ब्लू क्लासेस की स्थापना की थी। उद्देश्य था बिहार के मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना।संस्थान हर वर्ष 10–15 गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को निःशुल्क कोचिंग व आवासीय सुविधा प्रदान करता है। यही वजह है कि आज यह संस्था सैकड़ों छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता दिला चुकी है और बिहार में शिक्षा क्रांति का पर्याय बन गई है।अमित आनंद ने बिना बड़े पूंजी निवेश और बैंक ऋण के इस संस्थान की नींव रखी थी। उनके इस साहसिक प्रयास ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और स्पष्ट दृष्टि किसी भी आर्थिक चुनौती से बड़ी होती है।स्टार्टअप सम्मिट 2025 में अमित आनंद को मिला यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि बिहार में शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे नवाचार का भी प्रतीक है।

Post a Comment

0 Comments