Ticker

6/recent/ticker-posts

जमुई : दुर्गा पूजा के विधि-व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

जमुई (10 सितंबर), आर्यावर्त न्यूज़ : शुक्रवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के संदर्भ में जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो के साथ बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी जमुई के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु कई निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विगत वर्षों के सभी घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित स्थलों पर जाकर वहां के लोगों से स्पष्ट संवाद करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उनके द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा संबंधित थानाध्यक्षों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगह पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई  अभय कुमार तिवारी अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई डॉ ० राकेश सहित सभी पदाधिकारियों को डीजे संचालन के पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को निर्देशित किया कि यदि किसी भी अंचल या थाना क्षेत्र में डीजे बजाते हुए कोई पकड़ा जाता है तो तत्काल डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को प्रभावकारी फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि फ्लैग मार्च के दौरान माइकिंग कराते हुए लोगों को सचेत किया जाए कि प्रशासन एवं पुलिस उपद्रवियों या हुड़दंग करने वाले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और गैर कानूनी कार्य करते हुए पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी महोदय ने दुर्गा पूजा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों (पदाधिकारी सहित) को निर्देशित किया कि वे ससमय अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा अनुपस्थिति की स्थिति में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के अनुसार उनकी उपस्थिति की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को सभी जगह पर ढीले तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। विधि व्यवस्था के साथ आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को चुनावी एवं राजनीतिक मुद्दे सहित त्योहार को लेकर के अलर्ट रहने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लगातार वाहनों की चेकिंग की जाए साथ ही उत्पाद (मद्य निषेध)की टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करते रहे। चुनाव के आचार संहिता के लागू होने के साथ ही किसी भी पूजा पंडाल में किसी उम्मीदवार का फोटो वगैरह ना रहे, इसका सूक्ष्मता से ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी जगह पर इस तरह का परिदृश्य सामने आता है तो तत्काल पूजा समिति पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत सिकंदरा में मात्र 12 वार्डों में चुनाव होना निर्धारित है जहां नगर परिषद जमुई में 30 वार्डों में चुनाव होंगे। चुनाव के मद्देनजर किसी के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो तत्काल उस पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के चुनाव ईवीएम के माध्यम से संपादित होगा जिसकी कमिश्निंग जिला स्तर पर की जाएगी।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ  शौर्य सुमन के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि त्योहारों में हेल्प डेस्क बनाने हेतु पूजा समिति वालों को निर्देशित करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात्रि तक नहीं होगी इसका अनुपालन पूजा समिति के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सीसीए 12 एवं सीसीए 3 के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ शौर्य सुमन , अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा ,अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments