पटना। जदयू के प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य डॉ. राहुल परमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपनी नई पुस्तक ‘युग पुरुष नीतीश कुमार’ की प्रथम प्रति भेंट की। यह पुस्तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व, कार्यशैली, विकास मॉडल तथा उनके सार्वजनिक जीवन के प्रेरक पहलुओं पर आधारित है। इससे पहले भी आचार्य परमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यों पर कई चर्चित पुस्तकें लिखी हैं, जिन्हें पाठकों और शोधकर्ताओं द्वारा सराहा गया है।
आचार्य डॉ. राहुल परमार राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद हैं। उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में सेवाएँ दी हैं। ज्योतिष, अध्यात्म और दर्शन उनके विशेषज्ञता के विषय हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ग्रह-गोचर का अध्ययन कर यह भविष्यवाणी की थी कि एनडीए 200 सीटों के पार जाएगी, जो उल्लेखनीय रूप से सही साबित हुई। उस समय पटना की विभिन्न सड़कों पर उनकी भविष्यवाणी से जुड़े बड़े-बड़े होर्डिंग भी चर्चा का विषय बने थे।
इसके साथ ही सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए को मिली महत्वपूर्ण जीत में भी आचार्य डॉ. राहुल परमार की अहम भूमिका रही है। जदयू द्वारा उन्हें सोनपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया था, जहाँ उन्होंने पूर्ण समर्पण के साथ लगातार जनसंपर्क, संगठनात्मक गतिविधियों और बूथ प्रबंधन पर व्यापक काम किया। क्षेत्र में उनकी मेहनत, रणनीति और टीमवर्क के कारण एनडीए को शानदार सफलता मिली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आचार्य परमार की पुस्तक ‘युग पुरुष नीतीश कुमार’ को सराहते हुए उनके शोध, साहित्यिक योगदान और संगठनात्मक कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।यह मुलाकात साहित्य, राजनीतिक चिंतन और बिहार के सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रही।

0 Comments