Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे पर साइबर थाने में मामला दर्ज सोशल मीडिया पर जातीय तनाव फैलाने का आरोप

पटना साइबर थाना में कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर जातीय नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। लोजपा (रा.) के प्रवक्ता मनीष सिंह ने पटना के साइबर थाना में समाज में वैमनस्य फैलाने की शिकायत की है।पटना के साइबर थाना में दर्ज प्राथमिकी में शिकायतकर्ता मनीष सिंह ने सोशल मीडिया पर भ्रामक, उत्तेजित एवं समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। केस संख्या 2493/25 है जो 13 जुलाई को दर्ज कराया गया है। 

मनीष ने पटना के साइबर थाने की पुलिस को बताया कि सीवान जिले के मलमलिया चौक पर दिनांक 04.07.2025 को हुए सामूहिक निर्मम हत्याकांड की घटना को लेकर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह जो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र हैं, वो पटना के पाटलीपुत्र कॉलोनी के रहने वाले हैं। आकाश कुमार सिंह एवं कई अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि) पर भ्रामक, झूठी एवं उत्तेजक पोस्ट प्रसारित की जा रही हैं। उक्त पोस्ट में न केवल तथ्यहीन एवं गलत जानकारी साझा की जा रही है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों व समुदायों के बीच आपसी घृणा, द्वेष व हिंसा फैलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसमें कुछ लोगों द्वारा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जात बताते हुए महिमामंडन किया जा रहा है तथा ऐसे कुकृत्य का समर्थन करते हुए लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं एवं पीड़ित पक्ष के समर्थन अथवा सहायता करने बाले लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकी भी दिया जा रहा है।
उक्त पोस्ट के माध्यम से समाज में शांति एवं स‌द्भावना को गम्भीर रूप से क्षति पहुँचाने की कोशिश की जा रही है, जिससे विधि-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है। उक्त भ्रामक एवं उत्तेजक पोस्ट करने वाले अज्ञात/ज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग मनीष सिंह ने की है।

Post a Comment

0 Comments