Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत कला संगम के बैनर तले सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन 20 जुलाई को

भारत कला संगम के बैनर तले सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन 20 जुलाई को

पटना, 19 जुलाई – भारत कला संगम भारत भारती पटना के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 20 जुलाई को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटना के एन. कॉलेज के सभागार में शाम 5:00 बजे से किया जाएगा।इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति तय मानी जा रही है।कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने जानकारी दी। प्रेस वार्ता में विनय पत्रालय (नेशनल प्रेसिडेंट), ईश्वर चंद्र झा (बिहार प्रेसिडेंट), अमरेंद्र मिश्रा (मार्गदर्शन), नीरज जगवानी (सचिव), पप्पू वर्मा (कार्यक्रम संयोजक) तथा संजय चौधरी (मीडिया प्रभारी), नीतीश पटेल और सुदामा श्याम उपस्थित थे।आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मंच पर देश के विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक विविधताओं की भी झलक प्रस्तुत की जाएगी।कार्यक्रम संयोजकों ने यह भी बताया कि पटना के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments