Ticker

6/recent/ticker-posts

23 अप्रैल के बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में तरैया के माधोपुर के मुखिया जदयू नेता सुशील कुमार सिंह ला रहे हैं हजारों कार्यकर्ताओं को

वीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस पर तरैया से पटना तक उमड़ेगा जनसैलाब, मुखिया सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में हजारों लोग करेंगे सहभागिता।23 अप्रैल 2025 को पटना के ऐतिहासिक बापू सभागार में आयोजित होने जा रहे ‘विजय उत्सव – बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस’ कार्यक्रम को लेकर statewide उत्साह चरम पर है। बिहार की धरती पर स्वाभिमान, साहस और स्वतंत्रता के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह की शौर्यगाथा को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में इस बार तरैया विधानसभा क्षेत्र से अभूतपूर्व जनसमूह के पहुंचने की तैयारी है।इस ऐतिहासिक मौके पर सारण लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी की विशेष उपस्थिति रहने वाली है। साथ ही, अमनौर के विधायक और बिहार सरकार में आईटी मंत्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पटेल भी कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊँचाई देंगे।मुखिया सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में दिखेगा तरैया का संगठित जनबल।इस कार्यक्रम को लेकर सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि तरैया प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया और वरिष्ठ जनता दल (यूनाइटेड) नेता सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग पटना के लिए कूच करने जा रहे हैं। 23 अप्रैल की सुबह 7:00 बजे से ही गाड़ियों का विशाल काफिला तरैया विधानसभा क्षेत्र से पटना के लिए रवाना होगा।मुखिया सुशील कुमार सिंह ने इस अवसर के लिए न सिर्फ वाहनों की व्यवस्था, बल्कि प्रतिभागियों के भोजन और ठहराव की भी मुकम्मल योजना बनाई है। पटना में कार्यक्रम स्थल के आसपास और रास्ते में जगह-जगह उनके स्वयंसेवक सहायता के लिए तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।बाबू वीर कुंवर सिंह: एक जाति नहीं, राष्ट्र की पहचान।मुखिया सुशील कुमार सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “बाबू वीर कुंवर सिंह केवल किसी एक जाति या समुदाय के नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के गौरव हैं। उन्होंने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाया। यह कार्यक्रम सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।”उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हो रहा है। साथ ही सारण के लोकप्रिय सांसद राजीव प्रताप रूडी और मंत्री मंटू सिंह पटेल जिस तरह से क्षेत्र के विकास में लगे हैं, उन्हें मजबूत करने का यह एक जनसंकल्प है।पटना में होने जा रहे इस ऐतिहासिक आयोजन में तरैया की भागीदारी एक मिसाल बनने जा रही है। यह न सिर्फ क्षेत्र की एकजुटता का परिचायक होगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि किस तरह एक पंचायत से निकल कर जनमानस राष्ट्र नायकों के सम्मान में सड़कों पर उतरता है।बाबू वीर कुंवर सिंह की विरासत को संजोने का यह प्रयास जब हजारों लोगों की भागीदारी से जुड़ता है, तो यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का पर्व बन जाता है। मुखिया सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में तरैया विधानसभा क्षेत्र का यह योगदान आने वाले समय में सियासी और सामाजिक धरातल पर नई दिशा प्रदान करेगा।

Post a Comment

0 Comments