Ticker

6/recent/ticker-posts

जिम्स हॉस्पिटल, धनबाद में लाइव गायनी इंडोस्कोपी वर्कशॉप का सफल आयोजन



धनबाद,– जिम्स हॉस्पिटल,धनबाद में धनबाद ओब्स गायनी सोसायटी द्वारा आयोजित लाइव गायनी इंडोस्कोपी वर्कशॉप में देशभर के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में गायनी दूरबीन सर्जरी के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों पर विस्तृत चर्चा हुई।इस कार्यक्रम में पटना के वूमेन'स हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के निदेशक,प्रसिद्ध गायनी दूरबीन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.संजीव कुमार ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।उन्होंने बताया कि गायनी सर्जरी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प है और यह कई मामलों में आईवीएफ (IVF) से भी अधिक प्रभावी साबित हो सकता है।डॉ.संजीव कुमार ने प्रतिभागियों को बताया कि आधुनिक तकनीकों की मदद से बिना बड़े चीरे के दूरबीन सर्जरी द्वारा महिलाओं की कई जटिल बीमारियों का इलाज संभव है। उन्होंने कहा, "आईवीएफ (IVF) के अलावा भी कई अन्य उन्नत तकनीकें हैं, जिनसे महिलाओं को मातृत्व सुख प्राप्त हो सकता है। मरीजों को सही परामर्श देकर उनके लिए सर्वोत्तम उपचार का चयन करना जरूरी है।"जिम्स हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी इस कार्यशाला में अपने विचार साझा किए और कहा कि गायनी दूरबीन सर्जरी से महिलाओं को कम दर्द, कम जटिलता और जल्दी रिकवरी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।इस अवसर पर धनबाद के कई वरिष्ठ डॉक्टर, सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस वर्कशॉप का उद्देश्य गायनी सर्जरी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नई तकनीकों को ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों तक पहुंचाना था।

Post a Comment

0 Comments