Ticker

6/recent/ticker-posts

छपरा में लालटेन के लिए तेल तलाश रहे हैं लालू

छपरा के एकमा में पहुंचे लालू प्रसाद यादव कहा 2025 में राजद की सरकार बनानी है एकमा से राजद विधायक श्रीकांत यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले लालू अब तबीयत ठीक नहीं रहती फिर भी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहूंगा समर्पित कार्यकर्ताओं से किया आह्वान किसी के झांसे में नहीं आना है 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना है उन्होंने कहा कि छपरा से मेरा पुराना नाता रहा है छपरा मेरा घर है इस कारण से छपरा के एक-एक विधानसभा सीट से लालटेन जलनी चाहिए। छपरा जिला और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एकम विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है यहीं से बाहुबली धूमल सिंह जदयू के टिकट पर पूर्व विधायक रह चुके हैं इसी सीट से भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है बगल की सीट माझी से कई दावेदार हैं वर्तमान कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सत्येंद्र यादव के टिकट पर तलवार लटक रही है यहां से सुधांशु रंजन पांडे राजद के उम्मीदवार हो सकते हैं जो ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं छपरा से भी वैश्य समाज का कोई चुनाव जिताऊ उम्मीदवार की तलाश चल रही है। सोनपुर से रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की चर्चा है गरखा परसा मढ़ौरा के निवर्तमान आरजेडी विधायकों का भी टिकट कंफर्म है अमनौर तरैया बनियापुर महाराजगंज सदर और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिवान के गोरेयाकोठी में नए चेहरे उतारे जा सकते हैं

Post a Comment

0 Comments