मैथिली सिनेमा के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है! मैथिली फिल्म 'दिलवाली दुल्हिन ' की शूटिंग बेगूसराय में धूमधाम से शुरू हो गई है। फिल्म के मुहूर्त शॉट को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने क्लैप देकर शुभारंभ किया।फिल्म की शूटिंग होगी न सिर्फ बेगूसराय बल्कि मधुबनी और दरभंगा के खूबसूरत इलाकों में भी फिल्माई जाएगी। मिथिला की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने के लिए निर्देशक चंदन कश्यप ने मिथिला आ कर यहाँ के लोकेशन पर फ़िल्म शूटिंग करने का फ़ैसला किया इस फिल्म का निर्माण मिथिला देश प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर और मुख्य अभिनेता विक्की चौधरी हैं। उनके साथ लीड रोल में खुशी सिंह, अमिय कश्यप, रूपा सिंह, मनीष अनंत, निक्की प्रजापति व शिवानी झा नजर आएंगे।फ़िल्म का कथा पटकथा व संवाद विक्की चौधरी ने लिखा है गीत संतोष उत्पाती और प्रदीप पुष्प अमित मिश्रा ने लिखे है और संगीत दिया है शिशिर पांडे ने
निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म मैथिली सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी और दर्शकों को एक खूबसूरत प्रेम कहानी से जोड़ेगी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।मैथिली फिल्म 'दिलवाली दुल्हिन' एक पारिवारिक ड्रामा है जिसमें हर वर्ग की पसंद और एंटरटेनमेंट का ख़याल रखा गया है आधुनिक तकनीको व मुंबई से आए मजबूत टेक्नीशियन के साथ यह नई पहल दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है। इस फ़िल्म को दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फ़िल्म से मैथिली सिनेमा को एक नया ऊँचाई मिलने की संभावना रहेगी
0 Comments