कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर सिवान पहुंचे विधायक मंटू सिंह पटेल
पटना।19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर सिवान के पचरुखी पहुंचे विधायक मंटू सिंह पटेल।सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के कोदई गांव में अगामी 19 फरवरी को होने वाले कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण पत्र दिया |विधायक मंटू सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का नवनिर्माण नहीं किया जा सकता। महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके द्वारा दिखाए गए आदर्शों पर ही समाज चले उन्होंने पटना में 19 फरवरी को आयोजित कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण भी सिवान के लोगों को दिया। सरदार पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष मंटू सिंह पटेल ने कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर पचरुखी दरौंदा और आसपास के कई गांव में जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया तथा भारी से भारी संख्या में पटना आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिवान जिला समाज के नव निर्माण में सदैव आगे रहा जिस तरह से सिवान के लोग इस अभियान को अपना समर्थन दे रहे हैं उसे साफ है कि 19 फरवरी को पटना के कुर्मी एकता रैली में एक बड़ा इतिहास रचा जाएगा
0 Comments