Ticker

6/recent/ticker-posts

अमर शहीद रामफ़ल मंडल के परिजनों के लिए विधायक ने बना दिया पक्का मकान

ना मीडिया का शोर था नेशनल चैनलों की कैमरे की चमक गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी की लड़ाई में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले एक अमर शहीद को एक विधायक ऐसी श्रद्धांजलि दे रहा था जो खबर नेशनल खबर बननी चाहिए थी। ऐसी प्रेरक खबरें समाज के लिए भी बेहद जरूरी होती है।आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद रामफल मंडल के परिजनों को अपने वादे के अनुसार अमनौर से भाजपा विधायक मंटू सिंह पटेल ने 26 जनवरी को उनके नए घर की चाबी सौंप दी। आपको बता दें कि सीतामढ़ी में शहीद रामफल मंडल के परिजन टूटी हुई झोपड़ी में रह रहे थे किसी ने यह बात साल भर पहले विधायक मंटू सिंह पटेल को बताई फिर उन्होंने अपने विधायक मध्य से मिलने मासिक वेतन के राशि से वहीं पर एक पक्के मकान का निर्माण शुरू करवाया आज 26 जनवरी को उसे मकान की चाबी शाहिद रामफल मंडल के परिजनों को सौंप दी गई। विधायक मंटू सिंह पटेल ने दूरभाष पर बताया की उनकी आंखों में आंसू आ गए जिस दिन पहली बार आप उन्होंने शाहिद के परिजनों को फ्लेक्स के घर में देखा था।

Post a Comment

0 Comments