19 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित उर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर अमनौर से विधायक मंटू सिंह पटेल आज वैशाली पहुंचे वैशाली के कई गांव में उन्होंने लोगों से मिलकर रैली में आने का निमंत्रण दिया पत्रकारों से बातचीत में मंटू सिंह पटेल ने कहा कि 19 फरवरी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा उन्होंने बताया कि आज वैशाली जिला के बेलसर प्रखंड के अफजलपुर गांव में अगामी 19फरवरी को होने वाले कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण पत्र दे अधिक संख्या में मिलर स्कूल मैदान पटना चलने का आग्रह किया ।सभी ने सामाजिक एकता के लिए भारी संख्या में आने का भरोसा दिया । विधायक मंटू सिंह पटेल ने बताया कि अब तक 35 से ज्यादा कुर्मी संगठनों ने एकता रैली को अपना समर्थन दिया है समाज के लिए पूरे बिहार में जन आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की रैली को सफल बनाने के लिए कई सारी टीम पूरे बिहार के दौरे पर लगी हुई है। कुर्मी समाज के अग्रणी लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त है
0 Comments