Ticker

6/recent/ticker-posts

पुत्र के प्रथम जन्मोत्सव पर चिकित्सक पिता की अनूठी पहल

पटना। अपने पुत्र के प्रथम जन्मोत्सव पर सिवान के चर्चित चिकित्सा हड्डी नस विशेषज्ञ तथा ओजोन पद्धति से बिहार की चिकित्सा क्रांति के अग्रदूत डॉक्टर सुनीत रंजन 24 जनवरी को एक अनोखी पहल करने जा रहे हैं ग्रीन सिवान की अवधारणा को तेजी से आगे बढ़ा रहे डॉक्टर सुनीत रंजन अपने पुत्र के जन्मोत्सव के दिन वृक्षारोपण अभियान को राज्य स्तर पर ले जाने की घोषणा करने वाले है। देश के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप उनके अभियान को समर्थन देने 24 जनवरी को सिवान आ रहे है।सिवान के चिकित्सक डॉक्टर सुनीत रंजन नेक ऐसी अनूठी पहल की है जिसकी चर्चा सिर्फ सिवान ही नहीं पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं बिहार के सिवान के युवा चिकित्सक डॉक्टर सुनीत रंजन जो की नस रोग स्पाइन गठिया तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं पेड़ वितरण के बचाव के लिए पेड़ लगाओ अभियान चला रहे हैं यह अभियान बिहार के हर जिले में चलाया जाएगा इसी क्रम में एक कदम और आगे बढ़ाया जिसमें हर महिला को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा इसके बदले में उस महिला को एक पेड़ अपने घर में लगाना होगा तथा उसकी देखभाल करना होगा यह योजना नए साल में 1 जनवरी 2025 से लागू हो गई है डॉक्टर सुनीत के इस कदम से पर्यावरण की रक्षा तथा महिलाओं के विकास को और बल मिलेगा हाल के दिनों में डॉक्टर सुनीत ने अपना कीमती समय निकालकर गांव-गांव में जाकर पेड़ लगाने के लिए जागरूकता फैलाया तथा पेड़ भी लोगों के बीच में बांटा तथा लगाया डॉक्टर सुनीत का कहना है कि अगर हम सभी मृत्यु भोज पर जन्मदिन पर तथा कोई कार्यक्रम पर पेड़ ही बांट दे तो इससे पैसे का दुरुपयोग रुकेगा तथा पर्यावरण की रक्षा होगी डॉक्टर सुनीत ने बिहार सरकार तथा भारत सरकार से आग्रह किया है कि जो भी मॉल 
या सार्वजनिक स्थल बन रहा है वहां पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ लगाने का नियम लागू किया जाए घर हो अस्पताल हो जो भी नक्शा पास हो रहा है उसमें पर्याप्त संख्या में पेड़ लगाने का प्रावधान की रखा जाए इसके इससे जमीन का पानी का स्तर 
प्रदूषण तथा तापमान को एक तारा तक बनाए रखने में मदद मिलेगी डॉक्टर सुनीत रंजन को इस विचार के लिए बिहार के राज्यपाल से सम्मान भी मिल चुका है।

Post a Comment

0 Comments