जहानाबाद। मंगलवार को जहानाबाद में समाजवादी चिंतक शिक्षाविद दासु बाबू की जयंती समारोह में बोलते हुए विधायक मंटू सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का नवनिर्माण नहीं किया जा सकता। महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके द्वारा दिखाए गए आदर्शों पर ही समाज चले उन्होंने पटना में 19 फरवरी को आयोजित कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण भी जहानाबाद के लोगों को दिया। सरदार पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष मंटू सिंह पटेल ने जहानाबाद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समाज के नवनिर्माण के लिए लोगों को शिक्षित और जागरूक होने का भी संदेश दिया। इससे पहले विधायक मंटू सिंह पटेल ने जहानाबाद की क्रांतिकारी भूमि सिकरिया के गांधी इंटर विद्यालय कृष्णाश्रम में महान शिक्षाविद स्व दासू बाबू जी की 137वी जयंती समारोह में सामिल हो उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।देश की आजादी से पहले अनेकों विद्यालय ,पुस्तकालय,छात्रावास इत्यादि का निर्माण करा कर उन्होंने शिक्षित समाज शशक्त समाज की जो परिकल्पना की थी उसे आगे को आगे बढ़ाने संकल्प लिया ।
0 Comments