पटना। अमेरिका की वर्ल्ड फेमस आईपी क्लीनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ए टिनेंट कंपनी का ऑफिस पटना के बेस्कॉम कॉलोनी में शनिवार को प्रारंभ हुआ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया टोनी चाजूर ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया इस अवसर पर कंपनी के अंजनी कुमार सप्लाई चैन हेड शशि रंजन हेड नार्थ ईस्ट प्रबल मित्र राजा निखिल प्रदीप बारिक समेत कंपनी के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। पूरे देश में कंपनी के पहले से 16 कार्यालय हैं 17वां कार्यालय पटना में खुला है अमेरिका की यह कंपनी क्लीनिंग मशीन एंड टूल्स मार्केटिंग का काम करती है। ओपनिंग के अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर टोनी चाजूर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी कंपनी पूरी दुनिया में टॉप क्लास की क्लीनिंग टूल्स मशीन का निर्माण और मार्केटिंग करती है देश में रेलवे मेट्रो एयरपोर्ट हॉस्पिटल औद्योगिक इकाइयां माल कॉरपोरेट ऑफिस में इसका इस्तेमाल होता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कंपनी सपोर्ट करती है बिहार ऐतिहासिक भूमि है पूरी दुनिया में बिहार का अपना एक गौरव है बिहार की राजधानी पटना में कंपनी का कार्यालय खुलने अपने आप में बेहद ऐतिहासिक है कंपनी बिहार के सभी शहरों में अपने उत्पादों की मार्केटिंग करेगी।
0 Comments