Ticker

6/recent/ticker-posts

जॉर्जिया के इस मेडिकल कॉलेज से कीजिए एमबीबीएस स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था

पटना। बिहार के वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं महंगे फ्री वाले डोनेशन वाले कॉलेज में एडमिशन लेना उनके लिए संभव नहीं है तो उनके लिए जॉर्जिया का एवीसीना बट्टूनी मेडिकल यूनिवर्सिटी किफायती पैकेज स्कॉलरशिप के साथ प्रदान कर रहा है किसी की जानकारी देने के लिए राजधानी पटना के एक होटल में करियर काउंसलर मीट का आयोजन किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के केनोई श्रीनिवासन ने बताया कि जॉर्जिया का यह मेडिकल कॉलेज वहां का प्रतिष्ठित कॉलेज है तथा who से भी मान्यता प्राप्त है। वहां भारतीय छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था है जो अभिभावक अपने बच्चों का वहां एडमिशन कराना चाहते हैं उन्हें वाहन लाने ले जाने की भी व्यवस्था है कि वे जाकर वहां देख ले की कितनी बढ़िया व्यवस्था की गई है इस अवसर पर करियर काउंसलर पटना सुशील कुमार पांडे ने बताया कि बिहार के छात्रों के लिए यह कॉलेज बेहतर विकल्प है तथा सस्ते दर पर मेडिकल की पढ़ाई की जा सकती है आयोजित सेमिनार में थे इंपैक्ट ग्रुप के फाउंडर अब खान इंडो फास्ट ग्रुप के विकास विकल पी काउंसलर आरोही अग्रवाल समेत कई करियर काउंसलर उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments