राजनीति में कभी कोई किसी का स्थाई मित्र या दुश्मन नहीं हो सकता तस्वीरों में राजद सुप्रीमो के साथ जो नजर आ रहे हैं उनका नाम है जितेंद्र स्वामी। महाराजगंज के पूर्व राजद सांसद रहे स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के पुत्र हैं छपरा महाराजगंज और सिवान की राजनीति में उनकी अपनी एक अलग पहचान है। 2004 के लोकसभा चुनाव में राजद ने उन्हें महाराजगंज से प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव में उतारा था करीब टक्कर दी थी जितेंद्र स्वामी ने। 2009 में उनके पिता उमाशंकर सिंह राजद के टिकट पर ही महाराजगंज से चुनाव लड़े और प्रभुनाथ सिंह को चुनाव में हरा दिया। चुनाव हारने के बाद प्रभु नाथ सिंह नाटकीय घटनाक्रम में जदयू छोड़कर आरजेडी में ही शामिल हो गए 2010 में विधानसभा का चुनाव मैं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम विधानसभा क्षेत्र में अपने सांसद उमाशंकर बाबू को छोड़कर राजद ने प्रभु नाथ सिंह के समर्थकों को टिकट दिया रिजल्ट भी पॉजिटिव ही रहा। सांसद रहते बीमारी के कारण उमाशंकर बाबू का निधन हो गया उसके बाद हुए उपचुनाव में राजद ने प्रभुनाथ सिंह को अपनाओ उम्मीदवार बनाया जितेंद्र स्वामी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े जदयू की तरफ से पीके शाही को मैदान में उतर गया। लड़ाई कांटे की थी पर राजपूत भूमिहार का जबरदस्त गेम प्लान हुआ और ऐसे में प्रभु नाथ सिंह बाजी करने में सफल रहे। 2015 के विधानसभा चुनाव में जितेंद्र स्वामी भाजपा के तरफ से दरोदा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए वहां उन्होंने मौजूदा विधायक और जदयू उम्मीदवार कविता सिंह को टक्कर दी। पर चुनाव नहीं जीत सके बाद में कविता सिंह को 2019 में जदयू ने सिवान से लोकसभा का टिकट दे दिया और वह चुनाव जीत गई। अब जबकि पूरे सारण प्रमंडल में आरजेडी से जुड़े लगभग सभी बड़े राजपूत नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं ऐसे में जितेंद्र स्वामी की राजद में वापसी हुई है। लोकसभा चुनाव में बड़े राजपूत चेहरे के तौर पर इन्हें राजद के द्वारा सारण प्रमंडल में प्रोजेक्ट भी किया जा रहा है। सियासत के रंग समय के साथ बदलते रहते हैं कब कौन रंग चटक हो जाए कहना मुश्किल है। फिलहाल आरजेडी को जितेंद्र स्वामी का साथ जरूर मिल गया है।
#अनूप
#KhesariLalYadav #photography #akshrasingh #kajalraghavani #viral2023
#dineshlalyadav #kajalagarwal #chains
#pawansingh #pawansingh999
Jitendra Swami Jitendra Swami R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
0 Comments