Ticker

6/recent/ticker-posts

राम आएंगे तो अंगना बहारूंगी फेम स्वाति मिश्रा पहुंची गूगल सर्च में टॉप टेन में

पटना से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
बिना किसी गॉडफादर के जब कोई कलाकार अपनी कला के दम पर आगे बढ़ता है और आपके इलाके का होता है तो जरूर आपका भी सम्मान बढ़ता है छपरा जिले की पहचान भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर और पूर्वी के जनक महेंद्र मिश्रा के कारण रहा है कला जगत में छपरा जिले का बड़ा अवदान है। भिखारी ठाकुर के जिस नाच परंपरा का वर्षों तक उपहास उड़ाया गया उसी नाच कला से जुड़े रामचंद्र मांझी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री भी प्राप्त हुआ। अभिनय के क्षेत्र में भी सारण के कई लोगों ने बड़ा नाम कमाया जिसमें चंद्रकांता सीरियल के क्रूर सिंह से बॉलीवुड तक में अपनी धमक बिखरने वाले अखिलेंद्र मिश्रा सर्वोच्च रहे। अब भजन गायिका के रूप में छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा की चर्चा हर जगह है। राम आएंगे तो अंगना बहरूंगी गीत से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बन चुकी इस बेटी में बड़ा भविष्य नजर आ रहा है इस पर सिर्फ छपरा जिले को ही नहीं पूरे बिहार को गर्व है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले बिहार के लोगों में भी स्वाति मिश्रा नंबर वन पर पहुंच गई है।
#अनूप

Post a Comment

0 Comments