Ticker

6/recent/ticker-posts

नवादा में चिलचिलाती धूप में अलमीरा की चाबी तलाश रहे हैं गायक गुंजन सिंह

#नवादा_में_गुंजन...
भाजपा से टिकट नहीं मिलने से आहत पूर्व घोषणा के अनुसार मगही और भोजपुरी के सुपरस्टार गायक गुंजन सिंह में निर्दलीय नवादा से ताल ठोक दिया है अलमारी चुनाव चिन्ह लेकर गुंजन पूरे क्षेत्र में चाबी की तलाश में घूम रहे हैं चाबी नवादा के मतदाताओं के पास है। भूमिहार बिरादरी से आने वाले गुंजन सिंह के साथ सबसे बड़ी समस्या इस जाति के लोगों को लेकर है जो इस असमंजस में है कि गुंजन सिंह यहां से चुनाव जीतने की स्थिति में है या वोट कटवा है हालांकि कुछ ऐसे ही स्थिति महागठबंधन के साथ है श्रवण कुशवाहा के साथ नवादा के यादव नहीं दिख रहे वे सभी राजबल्लभ यादव के भतीजे के साथ दिख रहे हैं गुंजन का अपना वोट बैंक है जो सभी जातियों में है। कहीं ना कहीं गुंजन अपनी लड़ाई में अकेले पड़ गए हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी कलाकार अभी तक गुंजन के पक्ष में नहीं आया है। जितनी मेहनत गुंजन कर सकते हैं उससे ज्यादा कर रहे हैं सुबह ही क्षेत्र में निकल जाते हैं दोपहर में बैठक होती है फिर धूप खत्म होने के बाद देर रात तक जनसंपर्क अभियान चलता है। पहली बार चुनाव लड़ रहे गुंजन सिंह का चुनावी मैनेजमेंट कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आ रहा है बूथ कमेटी तक बनाई गई विधानसभा वार लोगों को जिम्मेवारियां दी गई वार रूम तैयार किया गया है कॉल सेंटर काम कर रहा है मतदाताओं को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। खबर है कि पवन सिंह अंतिम चार दिन गुंजन सिंह के लिए बड़ी सभाएं करेंगे गुंजन फिलहाल बड़ी सभाओं की जगह छोटी-छोटी नुक्कड़ों पर कार्यक्रम कर रहे हैं रोड शो भी निकल जा रहे हैं स्थानीय मुद्दों को गुंजन ने अपना हथियार बनाया किसी भी प्रत्याशी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते सिर्फ अपनी प्राथमिकताएं बताते हैं पिछले 5 साल से क्षेत्र में खुद के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में लोगों को जागरुक करते हैं नवादा के मन में क्या चल रहा है यह तो 4 जून को पता चलेगा फिलहाल नवादा की लड़ाई को गुंजन सिंह ने धारदार बना दिया है.
#अनूप 

Post a Comment

0 Comments