Ticker

6/recent/ticker-posts

#बोले_रणधीर_सिंह_महाराजगंज_मेरा_परिवार


छपरा से राजद के विधायक रहे तथा पिछले लोकसभा चुनाव में महाराजगंज से राजद के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके रणधीर सिंह ने कहा कि महाराजगंज उनका परिवार है महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के घर-घर से उनका नाता है पिता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह लोगों के सुख-दुख के भागी रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से वे लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच रहे। पिछले लोकसभा चुनाव में भी क्षेत्र के मतदाताओं ने भरपूर साथ दिया पर राजनीतिक हालात के कारण वह चुनाव हार गए पर हिम्मत नहीं हारे। रणधीर सिंह कहते हैं कि लोकतंत्र में जीत किसी एक की होती है पर जनता के सवालों से वे और उनके परिवार कभी मुंह नहीं मोरता। हम जात नहीं जमात की राजनीति करते हैं, शोषित दलित अगड़ा पिछड़ा अल्पसंख्यक सबका बराबर सम्मान है। क्षेत्र के लोगों लोगों के दुख दर्द में सबसे पहले उनका परिवार खड़ा होता है क्योंकि वे क्षेत्र के लोगों को सिर्फ वोटर नहीं मानते अपना परिवार मानते है। रणधीर सिंह कहते हैं कि आप तरैया बनियापुर गोरिया कोठी महाराजगंज एकमा और मांझी के किसी भी गांव में जाइए लोगों से बात कीजिए फिर आपको पता चल जाएगा की जमीन से जुड़े रहने का क्या फायदा है उन्होंने कहा कि उनकी असली ताकत महाराजगंज के वोटर हैं। उनका परिवार पूरी तरह से राजद के साथ था है और रहेगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव युवाओं के आइकन तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से लगातार वे संपर्क में रहते है। पार्टी के कार्यक्रमों में भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं अब कौन क्या भ्रम फैला रहा है यह क्षेत्र की जनता समझ रही है। रणधीर सिंह कहते हैं कि एकदम चुनाव के मुहाने पर प्रदेश देश और क्षेत्र खड़ा है लोगों ने मूड बना लिया है वह अपने क्षेत्र पर पूरा फोकस किए हुए हैं चुनाव में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती है पर जो कट्टर समर्थक हैं जो वोटर है वह समझ रहे हैं कि कौन उनका अपना है। रणधीर कहते हैं की राजनीति में विचारों की टकराहट होती है व्यक्तिगत दुश्मनी किसी से नहीं होती हर कोई लोकतंत्र में चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। रणधीर सिंह ने कहा कि उनका परिवार राजनीति में ईमानदारी के लिए जाना जाता है जिसके साथ है अंतिम दम तक हम लोग संबंध निभाते हैं हम लोग पद के लिए किसी के साथ नहीं जाते।
#अनूप

Post a Comment

0 Comments