Ticker

6/recent/ticker-posts

फतुहा में युनाइटेड पशु आहार का उत्पादन फिर से शुरू, अब सूर्या के नाम से बिकेंगे उत्पाद

पटना / 16 मार्च 2024 : फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में विगत शुक्रवार को सूर्या फीड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पशु आहार का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है जिसमें डाइमंड, गोल्ड और सिल्वर तीनों तरह के पशु आहार तैयार किए जा रहे हैं. पूर्व में यह कम्पनी वर्ष 1989 से युनाइटेड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पशु आहार उत्पादन का काम करती थी किंतु वर्ष 1999 में यहाँ उत्पादन का कार्य बंद पड़ा था. अब तकरीबन 25 साल बाद पुनः फतुहा फेज-1 में स्थित उस उत्पादन इकाई को प्रारंभ कर दिया गया है. अब यह कंपनी सूर्या फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पशु आहार उत्पादन का कार्य कर रही है.सूर्या फीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबन्ध निदेशक मनोरंजन उर्फ वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 90 के दशक में इस उत्पादन यूनिट के द्वारा बिहार के अतिरिक्त झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल में भी पशु आहारों की आपूर्ति की जा रही थी. किंतु कुछ कारणों से पिछले 25 साल से उत्पादन कार्य ठप्प पड़ा था जिसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके यूनिट की क्षमता प्रतिदिन 100 टन उत्पादन करने की है और बिहार सहित 2-3 पड़ोसी राज्यों में भी पशु आहारों की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी अलग-अलग जिलों में डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से किसानों एवं पशुपालकों तक अपने उत्पादों को पहुँचाएगी.

Post a Comment

0 Comments