Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से ब्राह्मण नेता सुधांशु रंजन ने भी ठोक दिया राजद के टिकट के लिए दावा

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से वैसे तो राजद ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है तथा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पूर्व विधायक पुत्र रणधीर कुमार सिंह टिकट के प्रबल दावेदार हैं पर इस बीच सिवान के टुन्ना जी पांडे ने महाराजगंज में एंट्री करके माहौल को गर्म कर दिया है। टूना पांडे के महाराजगंज में एंट्री के बाद माहौल बदला हुआ है इस बीच सारण प्रमंडल के राजद के सबसे बड़े नेता सुधांशु रंजन ने भी सीट पर दावा कर दिया है सुधांशु रंजन का कहना है कि अगर रणधीर सिंह की जगह पार्टी किसी दूसरे नाम पर विचार करती है तो वह भी टिकट के प्रबल दावेदार है आपको बता दे की सुधांशु रंजन पंचायत स्तरीय विधान परिषद चुनाव में राजद के उम्मीदवार थे तथा इन्होंने इंजीनियर सच्चिदानंद राय को कड़ी टक्कर दी थी भीतर घाट तथा स्थानीय नेताओं के सहयोग के कारण चुनाव हार गए बावजूद इसके सुधांशु लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं मांझी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी हैं आपको बता दें कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मणों की तादाद सबसे ज्यादा है और ऐसे में सुधांशु रंजन 2025 में राजद के टिकट पर वहीं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं सारण की राजनीति में सुधांशु रंजन आरजेडी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा है जिन्हें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का भी आशीर्वाद प्राप्त है ऐसे में सुधांशु टुन्ना पांडे के अपने क्षेत्र में घुसने से अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं सुधांशु के समर्थक कहते हैं कि महाराजगंज से पहली प्राथमिकता पिछली बार चुनाव लड़े प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह की है अगर किसी कारण से उनका टिकट काटता है तो ब्राह्मण चेहरे के रूप में सुधांशु रंजन सबसे परफेक्ट चेहरा है जिन्होंने ग्रासरूट लेवल तक इलाके में काम किया है तथा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के प्रभारी भी हैं ऐसे में बाहरी उम्मीदवार के आने पर जबरदस्त विरोध होगा हालांकि जो असर है उसके अनुसार अभी महाराजगंज पर महागठबंधन अपना पता नहीं खोलने वाला है।
सारण प्रमंडल में ब्राह्मणों का वर्चस्व कुछ एक विधानसभा तक सीमित है महाराजगंज में ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका में नहीं है यहां राजपूत और भूमिहार वाटर ने नायक भूमिका में ऐसे में अगर ब्राह्मण चेहरा इस क्षेत्र से उतर जाता है तो सुधांशु रंजन की पहली दावेदारी बनती है। शिवानंद तिवारी मनोज झा शादी के बड़े नेताओं का आशीर्वाद भी सुधांशु रंजन को प्राप्त क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों पर भी सुधांशु का जबरदस्त प्रभाव छपरा विधान परिषद क्षेत्र में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की बनियापुर तरैया मांझी एकमां विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। जहां पिछले 10 वर्षों से सुधांशु रंजन जमीनी लेवल पर काम कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments