Ticker

    Loading......

भाजपा में शामिल हुए संजय कुमार सिंह

पटना। जदयू सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ जदयू नेता पटना जिले के अलावलपुर निवासी बरहम बाबा शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार तथा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह समेत कई गण्यमान लोग उपस्थित थे। संजय कुमार सिंह फतुहा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं बिहार के राजपूत नेताओं में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले संजय सिंह के भाजपा में शामिल होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नीरज ने भी बधाई दी है मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर वे भाजपा में शामिल हुए हैं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में भी काम करना चाहते हैं। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी समय है फिलहाल लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments