Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिए कौन है बिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह जो तीसरी बार बने हैं मंत्री

#जानिए_कौन_है_सुमित_कुमार_सिंह
बिहार के मौजूदा विधानसभा में एकमात्र निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को नवगठित भाजपा जदयू सरकार में मंत्री बनाया गया है सुमित कुमार सिंह इससे पहले 2020 की एनडीए सरकार तथा उसके बाद महागठबंधन सरकार में भी मंत्री थे। पूर्व के दोनों सरकारों में मंत्री पद के साथ ही साथ इन्हें सारण जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया था। जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुमित कुमार सिंह की पारिवारिक राजनीतिक विरासत काफी मजबूत रही है इनके दादा डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह बिहार सरकार में मंत्री रहे तथा मुंगेर से सांसद भी रहे पिता नरेंद्र सिंह बिहार की राजनीति में अलग तेवर के राजनेता रहे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तथा कृषि मंत्री के रूप में उनके कार्य को आज भी याद किया जाता है इनके बड़े भाई स्वर्गीय अभय सिंह तथा अजय प्रताप भी विधायक रहे। 39 वर्षीय सुमित कुमार सिंह जेएनयू से पास आउट है युवा तुर्क के बिहार के नेताओं में सबसे एनर्जेटिक नेता के रूप में जाने जाते हैं पॉजिटिव पॉलिटिक्स के तहत इन्होंने अपने विधानसभा चकी को पिछले 4 वर्षों में काफी सजाया संवारा है विकास की योजनाओं को अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत पूरा करके दिखाया है। चकाई को चंडीगढ़ बढ़ाने के लक्ष्य के साथ लगातार काम करते रहते हैं 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सदस्य वाली विधानसभा में इकलौते निर्दलीय विधायक के रूप में निर्वाचित होकर आए। सुमित कुमार सिंह का छपरा से भी पारिवारिक नाता है इनकी शादी छपरा जिले के सोनपुर बरबट्टा में राजा साहब स्वर्गीय लग्न देव बाबू के पोती सपना सिंह के साथ हुआ
है। इनके ससुर ओम कुमार सिंह पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता के साथ ही साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता है। सामाजिक गतिविधियों में भी सुमित कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते सक्रिय राजनीति में होने के बावजूद अपने व्यक्तिगत रिश्ते में कभी खटास नहीं आने देते। विवादों से दूर रहने वाले सुमित कुमार सिंह बिहार के युवा तुर्क नेताओं में काफी संभावनाओं से परिपूर्ण है।
#अनूप
(फाइल फोटो पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक भाई अजय प्रताप के साथ सुमित कुमार सिंह)

Post a Comment

0 Comments