Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार सरकार ही नहीं चाहती कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का हो आयोजन ?

बदहाल स्टेडियम का दर्शक दीर्घा

पटना से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
हमें भी लगता है कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होना चाहिए क्योंकि बिहार के दर्शक काफी सजग होते हैं हमारे प्रदेश के आधा दर्जन बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम की दहलीज पर दस्तक दे चुके हैं मुकेश कुमार और ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी है आईपीएल में भी हमारे बच्चे आगे की ओर बढ़े हैं बावजूद इसके हमारे प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की बात तो छोड़ दीजिए आईपीएल का आज तक एक मैच भी नहीं हुआ है क्या बिहार इस देश में नहीं है क्या हमारे साथ अन्याय हो रहा है आपकी तरह मैं भी यही सोचता था पर आज जैसे ही बिहार के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोइनुल हक स्टेडियम राजेंद्र नगर का नजारा देखा तो मेरी सोच भी बदल गई
हम बिहारी लोग क्रिकेट के बड़े दीवाने हैं हमारे बिहार के भी कई क्रिकेटर भारतीय टीम में पहुंच गए हैं हम लोगों को लगता है कि आईपीएल के मैच बिहार में क्यों नहीं होते हैं या फिर बिहार की अपनी आईपीएल टीम क्यों नहीं है वैसे सवाल तो जायज ही है पर थोड़ा सा इन तस्वीरों को गौर से देखिए यह बिहार का इकलौता क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है यह आपके शहर पटना के राजेंद्र नगर इलाके में अवस्थित है नाम है मोइनुल हक स्टेडियम यहां कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी हुए हैं पर पिछले 18 साल से यह स्टेडियम नवनिर्माण के नाम पर और तहस-नहस कर दिया गया है आज इसकी चर्चा इसलिए कि आज से यहां बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है स्थिति देख लीजिए मुंबई के टीम में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं जिसमें अजिंकय रेहाने से लेकर सरफराज खान जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल है पर आपको क्या लगता है कि ऐसे टूटे-फूटे उखड़े बिखरे स्टेडियम के दम पर आप बिहार में किसी भी क्रिकेट मैच की मेजबानी ले लेंगे दोष किसका है यह सवाल नहीं बेहतर कैसे होगा इस पर सोचने को कोई तैयार नहीं आप जरूर सोचिए क्योंकि आपके एक वोट से सरकार बदलती है। आपको लगता है कि बिहार में तस्वीर बदलनी चाहिए तो इन सब चीजों पर भी गंभीरता से सोचिए जब तक आप और हम सजग नहीं होंगे सरकार ऐसे ही नींद में सोई रहेगी।
#अनूप

Post a Comment

0 Comments