Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनपुर मेले के उद्घाटन सत्र में छा गए सुमित सिंह खूब बजे तालियां तेजस्वी भी देखते रह गए टुकुर-टुकुर

सोनपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुपस्थिति में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेले का 25 नवंबर को उद्घाटन किया यह मेल 26 दिसंबर तक चलेगा मेले के उद्घाटन सत्र में छपरा जिले के राजद और जदयू के तमाम जनप्रतिनिधि वह नेता उपस्थित छपरा जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह जब मंच पर बोलने आए तब उनसे पहले कई सारे मंत्री बोल चुके थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भी सुमित कुमार सिंह ही कर रहे थे सुमित सिंह ने मेले में रुचि नहीं दिखाने के लिए सरकार और अधिकारियों तक को घेर लिया उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक आते नहीं है तो फिर राजस्व कैसे बढ़ेगा उन्होंने मंच पर उपस्थित तेजस्वी यादव की तारीफ भी की और कहा कि 2 वर्ष में 5 लाख सरकारी नौकरियां दी गई तेजस्वी सच बोलते हैं जुमला नहीं फिर सुमित कुमार सिंह अपने रूप में आए उन्होंने कहा कि सच बोलने के लिए जाना जाता और सच ही बोलता उन्होंने कहा कि मैं पशु प्रेमी हूं पशुओं के बीच रहता हूं पर मेले में पशुपालकों के साथ बड़ा न्याय होता है बिजली पानी की व्यवस्था नहीं रहती है उन्होंने कहा कि मेले के विकास को लेकर रुचि नहीं है यह रुचि जगाने की जरूरत सुमित कुमार सिंह ने कहा कि तीन बार जनता ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दियाबिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक है यह किसी पार्टी के दम पर विधायक नहीं बने हैं बल्कि जनता के दम पर बने इशारों इशारों में सुमित कुमार सिंह ने बड़ी बात कह दी तेजस्वी टुकुर-टुकुर सुमित कुमार सिंह को देखते रहे और सुमित कुमार सिंह मंच से पूरे ताव में तालियां बजवाते रहे सोनपुर में लेकर विकास को लेकर सुमित कुमार सिंह काफी जागरुक है उन्होंने तेजस्वी यादव से मांग कर दी कि मेले के विकास में खुद हुए रूचि दिखाएं और मेले को ऐतिहासिक पहचान बचाए रखने की दिशा में कारगिल पहला हो उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी निशाना साधा और कहा कि गोवा मुंबई में जाकर जो कलचर हो जाता है वह कैसे यहां पर अपसंस्कृति हो जाती है मेले को लेकर गलत खबर ना फैलाएं। सुमित कुमार सिंह ने मौजूदा महा गठबंधन सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी फोकस किया नीतीश तेजस्वी की जोड़ी को बिहार का नंबर वन जोड़ी बता दिया पर उनका पूरा भाषण सोनपुर मेले को  लेकर था।  तमाम सरकारी घोषणाओं के बावजूद मेले की  कुव्यवस्था अधिकारियों के द्वारा महज खाना पूर्ति पर ही आधारित रही जितनी देर सुमित सिंह बोल इतनी देर खूब तालियां बजी

Post a Comment

0 Comments