Ticker

6/recent/ticker-posts

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


     विगत 3 साल से *भवानीपुर पंचायत युवा मंच* द्वारा अपने ही पंचायत अवस्थित मध्य विद्यालय भवानीपुर, सिंहवाड़ा दरभंगा के प्रांगण में प्रति वर्ष छठ पूजा के #पारन दिन, पंचायत स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है।  
मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राओं को 2100 रू व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
 20 नवम्बर 2023 ,सोमवार को भी 40 विधार्थियों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 
इसी पंचायत के निवासी सह 
अपना प्रारंभिक शिक्षा इसी पंचायत से करने वाले व श्यामा चिल्ड्रेन हास्पिटल दरभंगा के निदेशक डॉ संजय कुमार का ही यह मुहिम हैं। इन्हीं के सौजन्य से प्रति वर्ष यह हौसला-अफजाई समारोह का सफ़ल आयोजन किया जाता है।समारोह की अध्यक्षता व समीक्षा विघालय प्राचार्य डॉ विरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।
 महिसारी भवानीपुर के युवा  अपने उत्कृष्ट सोच के तहत समाज में शिक्षा का उत्कृष्ट माहौल बनाने के लिए इस समारोह में अपना सक्रिय योगदान देते हैं।
मंच प्रमुख डॉ. संजय कुमार व सक्रिय सदस्य श्री आनंद पंकज, श्री हरिशंकर, श्री अनिल कुमार , श्री अजय, श्री जितेन्द्र, श्री संजय निराला, श्री विश्वदिपक, श्री  जगन्नाथ,श्री पप्पू, श्री राकेश, श्री शैलेंद्र, श्री शिवाजी ,श्री कुंदन,श्री शशि, श्री चंदन, मुख्तार जी ,श्री राजू, श्री विजय ,श्री राकेश रंजन  का अमूल्य योगदान रहा. 
पुरस्कार वितरण व सम्बोधन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्रधर मल्लिक, श्री रजनीश राजपूत, श्री बजरंगी साह, श्री राम कैलाश यादव, श्री राधे पंडित जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण का उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना व पंचायत के बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को बढ़ावा देना है। इस दौरान पुरस्कार प्राप्त करने वाले विधार्थी यह शपथ लेते है कि वह कम से कम 5 जुनियर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे व उन्हें पढ़ाई में सहयोग करेंगे। इस साल भी पुरस्कार वितरण समारोह  के दौरान यह संकल्प लिया गया ।

Post a Comment

0 Comments