Ticker

6/recent/ticker-posts

जदयू में पावर पॉलिटिक्स

जनता दल यूनाइटेड में नंबर 2 के पोजीशन पर कौन है इस बात को लेकर लंबे अरसे से कयास लगाए जा रहे हैं नीतीश कुमार की विरासत को पार्टी में कौन संभालेगा इसको लेकर भी कई सारे चेहरे सामने के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी इस रेस में सबसे आगे है।इन दोनों के बीच कई मुद्दों पर लंबे समय से टकराहट है। जो अब सामने खुलकर आने लगा है। अशोक चौधरी जमुई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में है तथा शेखपुरा के एक भूमिहार बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र से अपने दामाद सायन कुणाल के लिए भी फील्डिंग प्रारंभ कर चुके हैं इसको लेकर जदयू के कई सारे नेता भी अशोक चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं वहीं ललन सिंह गुट भी आमने-सामने की स्थिति में है। मुंगेर लोकसभा के भी विनिंग कमीशन में अशोक चौधरी एक अहम कड़ी है तो जमुई में भी ललन सिंह के बिना आशीर्वाद के जीत का जश्न नहीं मनाया जा सकता ऐसे में नीतीश कुमार फिलहाल दोनों के बीच चल रहे शीत युद्ध का आनंद ले रहे है। पार्टी में ऊपर से तो सब कुछ सामान्य लग रहा है पर अंदर ही अंदर खिचड़ी कुछ और पक रही है जिसका विस्फोट लोकसभा चुनाव से पहले ही होने के आसार भी हैं। विपक्षी दलों के एकता के बावजूद नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री की दावेदारी का समर्थन राजद को छोड़कर कोई दल नहीं कर रहा है बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी को सौंपने को लेकर राजद ने भी दबाव बना रखा है पार्टी के राजद में विलय तक की चर्चा है ऐसे में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश कुमार ही इसकी काट निकाल सकते हैं।
#अनूप

Post a Comment

0 Comments