Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के चर्चित चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार को मिला नेशनल अवॉर्ड

पटना। फर्टिलिटी टेस्ट ट्यूब बेबी दूरबीन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार को ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के तरफ से रविवार को वाराणसी में आयोजित एक भव्य समारोह में कोविड के दौरान लोगों की निशुल्क सहायता करने तथा फ्री हेल्थ कैंप के आयोजन में रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। गायनी दूरबीन सर्जरी व बांझपन रोग के विशेषज्ञ के डॉक्टर संजीव कुमार और उनकी टीम ने कोविड काल के दौरान पूरे बिहार में हजारों लोगों की जान बचाई साथ ही साथ निसंतान दंपतियों के लिए भी यह आशा की एक बड़ी किरण बनकर उभरे हैं। मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के निवासी डॉक्टर संजीव कुमार का पटना के कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय के पास वूमंस हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के नाम से चिकित्सा केंद्र स्थापित है। पीजीआई चंडीगढ़ से गायनी में स्पेशलाइज्ड डॉक्टर संजीव कुमार पिछले कई वर्षों से बिहार के निसंतान दंपतियों के लिए एक आशा की किरण बने हुए है। इनकी पत्नी डॉ कुमारी अनुराग भी बिहार की जान-मनी गायनोलॉजिस्ट है। डॉक्टर संजीव बिहार के सभी जिलों में बांझपन को लेकर एक पर अभियान चला रहे हैं साथ ही साथ बिहार के युवा चिकित्सकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़कर दूरबीन सर्जरी की ट्रेनिंग भी प्रदान कर रहे हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी पूरी सहभागिता रहती है। बिहार के सभी जिले में समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करके ग्रामीण इलाकों में चिकित्सकों के टीम के साथ आम जनमानस से सीधे कनेक्ट भी होते रहते हैं। डॉक्टर संजीव कुमार को नेशनल अवार्ड मिलने पर तर्जनों चिकित्सकों समाजसेवी एवं राजनेताओं ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments