Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना के यारपुर में स्टेच्यु ऑफ लिबर्टी के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण

पटना :यारपुर स्थित शिव मंदिर के पास आजादी के पहले से माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है | नवयुवक दुर्गा  पूजा समिति की स्थापना वर्ष 1945 में हुई, तब से लेकर अब तक लगभग 78 सालों से यहाँ माँ दुर्गा की सामूहिक पूजा का आयोजन किया जा रहा है , इस बार यहाँ स्टेच्यु ऑफ लिबर्टी का प्रारूप पंडाल के रूप में तैयार किया जा रहा है इसकी तयारी लगभग हो चुकी है पंडाल की लम्बाई 70 फिट लगभग और चौड़ाई लगभग 45 फिट की होगी पंडाल के अन्दर और आसपास सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सकें |
भव्य पंडाल में विराजमान होगी माँ :-
यहाँ माँ दुर्गा के साथ गणेश, कार्तिक, सरस्वती और लक्ष्मी की भी प्रतिमा विराजमान होगी | प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार लाला पल कर रहें है | आयोजन समिति के अनुसार पंडाल, प्रतिमा और सजावट आदि में लगभग 12 लाख से अधिक खर्च होने का अनुमान है, यारपुर से लेकर श्री गौड़ीया मठ मंदिर तक भव्य सजावट की जायेगी यहाँ पूजा समिति की ओर से महाअष्ठामी को खिचड़ी और महानवमी को खीर का भोग लगाया जायेगा | लगभग 30-35 हजार श्रद्धालु यहाँ प्रसाद ग्रहण करते है |
आयोजन समिति
अध्यक्ष– हरिनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष- मुन्ना गुप्ता, सचिव-नीरज यादव, उप-सचिव- राज कुमार पासवान, संरक्षक- राजीव रंजन यादव, टिंकू राज, विनय सिन्हा, संतोष केशरी, शारदा देवी (वार्ड पार्षद-19), आनन्दी, सदस्य-रोहित कुमार गुप्ता, विजय पासवान, सन्नी यादव, किशन, राजकुमार, दीपक गुप्ता, विकाश कुमार, वीरू कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, सुमित, बबली, अभय, भोला, मनीष, रौशन, विक्की, कल्लू, उपेन्द्र कुमार |


 

Post a Comment

0 Comments