Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन आनंद मोहन की सफलता से गदगद है जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बीके सिंह

बिहार के युवा क्षत्रिय नेताओं में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके तथा वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष बीके सिंह जदयू के मिशन आनंद मोहन की सफलता के बाद गदगद है।आनंद मोहन के गांव सहरसा जिले के पंचगछिया में आयोजित नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बीके सिंह अहम भूमिका में थे। पूर्व सांसद आनंद मोहन तथा नीतीश कुमार के बीच की निकटता स्थापित करने में भी बीके सिंह लंबे वक्त से लगे हुए थे सहरसा में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजपूत युवाओं के टोली के साथ में पंचगछिया पहुंचे थे। पूर्व सांसद धनराज सिंह के दामाद बीके सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में भी बिहार में एक स्थापित नाम है महान गणितज्ञ स्वर्गीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे। आनंद मोहन के जदयू से बड़ी निकटता से बीके सिंह काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर बेहतर व्यक्ति बेहतर जगह हो तो खुशी होती है आनंद मोहन जी का कद बड़ा है बिहार में राजपूतों के बीच उनकी बड़ी पैठ है बड़े भाई हैं निष्ठावान व्यक्ति है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी सोच और आनंद मोहन जी का साथ बिहार में एक नए जनादेश को जन्म देगा। बीके सिंह ने कहा कि राजपूत बिहार में किसी के पिछला गा नहीं रहे स्वतंत्र विचारधारा के रहे हैं नेतृत्व के अभाव में राजपूत वोटो का बिखराव होते रहा है जो डाल मान सम्मान देगा राजपूत उसके साथ जाएंगे नीतीश कुमार जी ने पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाकर आनंद मोहन जी के रिहाई में बड़ी भूमिका निभाकर बड़ा संकेत दे दिया है अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज आनंद मोहन जी के नेतृत्व में एकजुट होकर नीतीश कुमार जी और महागठबंधन को मजबूत करेगा

Post a Comment

0 Comments