Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर आधारित स्मारिका का विमोचन

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा राय के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया। इस स्मारिका का विमोचन स्व. दारोगा राय के 101वीं जयंती समारोह में उनके पुत्र व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय द्वारा किया गया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि स्व. दारोगा राय हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने की जरुरत है। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले दारोगा राय हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रयासरत रहते थे। उनके द्वारा राज्य के लिए किए गए कार्य सराहनीय हैं। वहीं दारोगा प्रसाद राय स्मारक न्यास के सचिव बिपिन कुमार ने बताया कि उनके जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है जिनमें डॉ. रवि प्रभात, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. के के केशरी, डॉ. अर्चना जे लोखंडे आदि शामिल हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें कला संस्कृति विभाग के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। ट्रस्ट से जुड़े शैलेश तिवारी ने बताया कि दारोगा राय जी के जयंती पर प्रदेश के कई जिलों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन भी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments