Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना का नंबर वन गर्ल्स हॉस्टल है यशोदा गर्ल्स हॉस्टल

पटना। राजधानी पटना बिहार का शिक्षा का हब है यही कारण है कि पटना में सबसे ज्यादा शैक्षणिक संस्थान है बात कोचिंग संस्थानों की करें या निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों की बिहार के 38 जिलों में रहने वाले छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए पटना ही आते हैं ऐसे में लड़कियों के साथ सबसे बड़ी समस्या हॉस्टल को लेकर होती है बिहार की राजधानी पटना के शिक्षा हब बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी के बीच में अवस्थित यशोदा गर्ल हॉस्टल इन दिनों चर्चा में हॉस्टल के ऑनर सचिन कुमार है जबकि वार्डन प्रियंका  गुप्ता। सचिन कहते हैं कि उनके हॉस्टल में सबसे बड़ी खासियत सुरक्षा व्यवस्था जहां 24 घंटे निजी सुरक्षा गार्ड cctv कैमरा व्यवस्था है साथ ही साथ वातानुकूलित रुम है खाने पीने की उत्तम व्यवस्था है छात्राओं के पढने के लिए निशुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था है बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से हॉस्टल की छात्राओं के बाहर आने जाने की सूचना मोबाइल के माध्यम से उनके अभिभावकों  को मिलते रहती है चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है हॉस्टल की वार्डन प्रियंका गुप्ता कहती है की उनकी गर्ल्स हॉस्टल में होम अवे फ्रॉम होम सेफ्टी एंड सिक्योरिटी मेडिकल सपोर्ट हाइजीनिक फूड प्रॉपर हाउसकीपिंग कन्वेंस पावर बैकअप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उनका यह गर्ल्स हॉस्टल 127 सरला विला पाटलिपुत्र रोड नंबर 2 बोरिंग रोड पानी टंकी के बगल में अवस्थित है। उनके गाल हॉस्टल में 50 से ज्यादा लड़कियां रह रही है जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती हैं उन्होंने कहा कि घर जैसा वातावरण सुरक्षित माहौल शुद्ध खाना तथा पढ़ने के लिए शांत वातावरण यहां उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments