Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी ने किया पिता का सपना साकार

अनूप नारायण सिंह 
पटना।बिहार लोक सेवा आयोग के प्रतिष्ठित पंचायती राज ऑडिटर की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित विनीता प्रिया ने बताया कि कठिन परिश्रम और अनवरत मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की किसी भी परीक्षा के साक्षात्कार में उपस्थित होने का यह उनका तीसरा प्रयास था. पटना जिले के सहोड़ा गांव के श्री बी के पांडे और श्रीमती कांति पांडे की प्रथम सुपुत्री विनीता प्रिया ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर अफसर बने और मैंने ठान लिया था कि मैं एक न एक दिन यह करके दिखाऊंगी. आज हम सब का सपना साकार हुआ है. बताते चलें कि श्रीमती विनीता प्रिया के पति निमेष शुक्ला ने इस शैक्षणिक सफर में उनका बखूबी साथ निभाया. निमेष शुक्ल पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और शिक्षण से जुड़े रहे हैं। बेटी संस्कृति, देवर निशांत और सास मिथलेश देवी ने विनीता को इस सफलता की बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments