सारण स्थानीय प्राधिकार से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके राजद नेता सुधांशु रंजन
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे राजद ने अब बिहार के ब्राह्मणों को खुश करने की तैयारी कर रखी है मौजूदा महा गठबंधन सरकार में राजद कोटे से कोई ब्राह्मण मंत्री नहीं है जबकि राजद के कई ब्राह्मण चेहरे हैं जो राज्य मंत्रिपरिषद में इंट्री को बेताब है राजद में ब्राह्मण पॉलिटिक्स से बात करें तो मनोज झा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है तथा राज्यसभा के सदस्य हैं जबकि शिवानंद तिवारी राष्ट्रीय कार्यसमिति में है। राजद की ओर से सिवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से बच्चा पांडे विधायक हैं तो आरा जिले से राहुल तिवारी विधायक हैं। इनसे इता राजद में दो और चेहरे हैं जो पार्टी हाईकमान को पसंद है पहला चेहरा है सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट से चुनाव लड़ चुके सुधांशु रंजन तथा दूसरे चेहरे हैं पार्टी के प्रवक्ता की वर्षों से जिम्मेवारी निभा रहे भागलपुर के मृत्युंजय तिवारी। सुधांशु रंजन तेजस्वी और लालू दोनों की पसंद है और दोनों के दुलरवा भी पार्टी के कई वरीय नेताओं का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त है जबकि मृत्युंजय तिवारी अब्दुल बारी सिद्धकी गुटके सबसे मजबूत मोहरे हैं। विश्वास तो सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद मृत्युंजय तिवारी और सुधांशु रंजन में से किसी एक को लोकसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्री के दर्जे वाला पद देने की तैयारी में जुटा हुआ है जिसकी अधिसूचना जल्द ही जारी हो सकती है ए टू जेड की राजनीति में जुटी राजद इस बार बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से कम से कम 25 सीटें जीतने की रणनीति बना चुकी है जातीय समीकरण और सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर संभावित उम्मीदवारों को क्षेत्र में पसीना बहाने की जिम्मेवारी दे दी गई है राजद पिछली बार की कोई गलती नहीं दोहराना चाहती है। राजद के थिंक टैंक में शामिल एक नेता नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि आप राजद पूरी तरह से बदल चुकी है राजद में सभी जातियों को बराबर की हिस्सेदारी देने की तैयारी चल रही है खुद पार्टी के नेता तेजस्वी यादव एक-एक नेताओं से मिलकर रणनीति तैयार कर रहे हैं सभी इलाकों को वादी भाग देने की तैयारी चल रही है ऐसे में सुधांशु रंजन ब्राह्मणों के बीच से सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाओ जा मिल सकता है हालांकि अब्दुल बारी से आने वाले मृत्युंजय तिवारी भी राजद के कई नेताओं की पसंद है
0 Comments