Ticker

6/recent/ticker-posts

आम आदमी को केंद्र में रखकर पटना के कंकड़बाग में प्रारंभ हुआ मां भवानी नर्सिंग होम

पटना। आम आदमी के लिए आम आदमी के द्वारा शुरू किया गया मां भवानी नर्सिंग होम का शुभारंभ आज राजधानी पटना के कंकड़बाग पीसी कॉलोनी सेक्टर एफ 25 में किया गया इस नर्सिंग होम का शुभारंभ अमनौर ( छपरा ) से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह वरीय लोजपा नेता अभिमन्यु कुमार मनीष समाजसेवी शीतेष रमन भाजपा नेता दिनेश कुमार सुमन अभिषेक सिंह सोनू रिदम भांबरी नर्सिंग होम के प्रबंधक परमीत कुमार सिंह वीरेंद्र कुमार सिंह डॉ विनीता सिन्हा व वरीय चिकित्सक डॉक्टर संजीव रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि प्रवीण जी और वीरेंद्र जी ने काफी साहसिक प्रयास किया है मां भवानी नर्सिंग होम पीड़ित मानवता के सेवा को समर्पित हो रहा है इन लोगों ने जो भावना इस नर्सिंग होम की स्थापना में व्यक्त की है वह काबिले तारीफ है जिस दौर में लोग पैसे के पीछे पागल हैं तथा मरीज को भी क्लाइंट समझते हैं ऐसे वक्त में आम आदमी के दुख दर्द को समझते हुए पटना जैसे शहर में इस नर्सिंग होम की स्थापना काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि जहां जिस रूप में इन लोगों को उनकी जरूरत होगी वह उनकी भरपूर मदद करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजीव रंजन कुमार सिंह ने कहा कि इस कम्युनिटी नर्सिंग होम का मकसद आम लोगों को सस्ते दर पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाना है आने वाले दिनों में इसका विस्तार भी होगा इस अवसर पर अपने संबोधन में नर्सिंग होम के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार और परमित कुमार सिंह ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों को सुलभ और हाईटेक इलाज उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को ध्यान में रखकर ही इस नर्सिंग होम की स्थापना की गई है आने वाले दिनों में कई सारी उन्नत सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी फिलहाल लाइव सपोर्ट के साथ खुद का हाईटेक एंबुलेंस उपलब्ध है। लोजपा नेता अभिमन्यु कुमार मनीष ने कहा कि जिस तरह से मां भवानी नर्सिंग होम के संचालकों ने वादा किया है उससे आशा की किरण जगी है कि गरीब आदमी का भी पटना जैसे शहर में सस्ता और बेहतर इलाज हो सकता है इस अवसर पर चर्चित समाजसेवी सितेश रमन ने इस इलाके में नर्सिंग होम खोलने पर संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि हमेशा आम आदमी को ध्यान में रखकर काम कीजिएगा जिससे आपकी भी तरक्की होगी और समाज भी आगे बढ़ेगा।आगत अतिथियों का स्वागत डॉक्टर विनीता सिन्हा दीप रत्न ने किया।

Post a Comment

0 Comments