दलित बस्ती में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं पूर्व राजद विधायक उदय माझी
पटना। फुलवारी शरीफ से राजद के विधायक रहे उदय माझी फुलवारीशरीफ मसौड़ी पुनपुन समेत जमुई लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दौरा कर दलित बस्तियों में शिक्षा का अलख जगा रहे है। उदय मांझी के नुक्कड़ सभाओं में खूब भीड़ उमड़ रही है यह लोगों से सीधे कनेक्ट होते हैं उन्हें बताते हैं कि जो शिक्षा का स्वाद चख गया उसे दुनिया का दूसरा कोई स्वाद अच्छा नहीं लगेगा वे लोगों को कहते हैं कि शिक्षा से बड़ा हथियार वर्तमान युग में कुछ नहीं है इसलिए बच्चों को शिक्षित बनाइए तभी जाकर आप समाज के मुख्यधारा में शामिल हो पाएगा जमुई इलाके में सघन दौरे के संदर्भ में पूछे जाने पर उदय मांझी ने कहा कि पार्टी के दिशा निर्देश पर ही विगत 5 वर्षों से जमुई लोकसभा क्षेत्र में काम कर रहे हैं चुकी फुलवारी शरीफ उनका गृह इलाका है इसलिए इन इलाकों में भी लोगों के सुख-दुख के भागी है। वे कहते हैं कि दलित होना अभी साफ नहीं है शिक्षा की ताकत से खुद को समाज के मुख्यधारा में शामिल कर नेतृत्वकर्ता बनाया जा सकता है आज भी शिक्षा का सबसे कम ग्राफ मुसहर भुइयां जैसे दलित वर्ग में है। महा गठबंधन सरकार के बारे में भी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास के पथ पर नीतीश कुमार के नेतृत्व और युवा नेता तेजस्वी जी के निर्देशन में बेहतर कार्य हो रहा है।
0 Comments