Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षत्रिय समाज आनंद मोहन के पक्ष में गोलबंद हो रहा हैं: मनोज सिंह

( पटना) पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई के बाद बिहार के राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया हैं। 16 वर्ष बाद ऐसा देखने को मिला रहा है कि राजपूत समाज गोलबंद हो रहा हैं। श्री राष्ट्रीय नवचेतना परिषद बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि 16 वर्ष तक  नेता जी पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन जी को रिहाई के बाद फिर राजपूत समाज जागा है राजपूत समाज नेतृत्व विहिन हो गया था।  नेता जी के आते ही युवा पीढ़ी ऊर्जावान हो गया हैं  और एक नई आस जगी है कि राजपूत समाज में और सवर्ण समाज में ऐसे नेता की जरूरत है थी जो समाज के सम्मान की रक्षा कर सके। मनोज ने कहा कि आनंद मोहन मसीहा बन कर आये हैं।  एक बात कहना चाहता हूँ कि  जो भी रिहाई के विरोध कर रहे हैं बह गलत कर रहे हैं आनंद मोहन बह योद्धा है जो किसी के सामने न झुकेगा और न झुकना जानते हैं।

Post a Comment

0 Comments