Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजपुरी फिल्म " नमक हराम " के प्रमोशन के लिए तृषाकर मधु और सीमा सिंह के साथ पटना पहुंचे आशीष तिवारी

पटना (11 मई, 2023) : सीमा सिंह स्टूडिओज, कैनर और आशी बिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म " नमक हराम " 12 मई को पूरे देश में रिलीज होगी। इस फिल्म को हंगामा अपने ओ टी टी हंगामा प्ले पे रिलीज कर रहा है साथ ही इस फिल्म का सेटेलाइट पर प्रसारण दबंग टीवी पे किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी गुरुवार को स्थानीय होटल बुद्धा इन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म की निर्मात्री व अभिनेत्री सीमा सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में आशीष तिवारी और तृषाकर मधु के साथ कुंदन भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं जिनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगी। सीमा सिंह ने कहा कि यह फिल्म समाज के ज्वलंत मुद्दों पर बनी एक खास फिल्म है। इस फिल्म की कहानी बाकि फिल्मों से अलग और नई है। जिस तरह से इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का प्यार मिला है, मुझे उम्मीद है की यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होगी। मौके पर उपस्थित फिल्म की अभिनेत्री तृषाकर मधु ने कहा कि मुझे सीमा जी और आशीष जी के साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा। मैं उम्मीद करती हूँ कि जिस तरह से मेरे दर्शकों ने अब तक मुझे सपोर्ट किया है वो इस फिल्म को भी सुपरहिट बनाकर मुझपर अपना प्यार बनाए रखेंगे। फिल्म के अभिनेता, निर्माता और निर्देशक आशीष तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बहुत ही मेहनत से दर्शकों के लिए एक लीक से हटकर सिनेमा बनाई है। इस फिल्म में दर्शकों को रोमांस के साथ ही एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। पूरी टीम ने दर्शकों से इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखकर अपनी प्रतिक्रिया देने की अपील की। ज्ञात हो की फिल्म नमक हराम में अभिनेता आशीष तिवारी, तृषाकर मधु के साथ कुंदन भारद्वाज मुख्य भूमिका में है, वहीं तनुश्री चटर्जी के साथ - साथ माही खान और प्राची सिंह भी मेहमान कलाकार के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्माता आशीष अग्रवाल व आशीष तिवारी (आशी) हैं जब की सीमा सिंह ने इस फिल्म को प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम के अंत में निर्मात्री सीमा सिंह ने बताया कि दर्शकों के लिए हम जल्द ही आशीष तिवारी जी के साथ भोजपुरी फिल्म "खून पसीना - 2" लेकर आ रहे हैं जिसका भव्य निर्माण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments