राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके समाजसेवी और उद्योगपति डॉ राहुल परमार ने भाजपा का दामन छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. आयोजित मिलन समारोह में अपने हजारों समर्थकों के साथ डॉक्टर राहुल परमार जदयू में शामिल हो गए जदयू के वरिष्ठ नेता तथा वर्तमान में बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा वरीय जदयू नेता अभय कुशवाहा ने डॉक्टर राहुल परमार को जदयू की सदस्यता दिलाई। बिहार के चर्चित चेहरों में सुनार डॉक्टर राहुल परमार राष्ट्रीय ख्याति अर्जित समाजसेवी और उद्योगपति हैं पूर्व में भी भाजपा में थे। जदयू में मिलन समारोह से पहले ही डॉ राहुल परमार चर्चा में थे पूरे शहर में इनके हजारों बैनर पोस्टर नजर आ रहे थे मिलन समारोह के दिन भी इन्होंने पटना के सड़कों पर अपना दमखम दिखाया। मिलन समारोह के बाद डॉ राहुल परमार ने पत्रकारों से कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए मौजूदा दौर में बिहार को ही नहीं पूरे देश को नीतीश कुमार ही नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं. मौजूदा दौर में संयुक्त विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के सबसे उपयुक्त चेहरा भी नीतीश कुमार ही है। उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार का कोई जन नेता प्रधानमंत्री पद का सशक्त दावेदार बना है।
0 Comments