Ticker

6/recent/ticker-posts

एचपीसीएल के 111 पेट्रोल पम्पों पर “स्कैन करें और इनाम जीतें” अभियान की शुरुआत

पटना : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने 111 पेट्रोल पम्पों पर “स्कैन करें और इनाम जीतें” अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत पटना समेत बिहार के अन्य 20 जिलों के 111 पेट्रोल पम्पों पर लागू की गई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य महाप्रन्धक सी. आर. विजय कुमार एवं मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पंकज वासवानी ने कंकड़बाग स्थित एस. के. पेट्रोल स्टेशन पर इसकी शुरुआत की। दो पहिया वाहन में 500 रुपये का पेट्रोल या 350 का पावर 95 पेट्रोल एवं कार में 1500 रुपए का पेट्रोल या 1200 रुपये  का पावर 95 पेट्रोल डलवाने वाले चालक को तत्काल उपहार दी जाएगी एवं साथ ही वे अभियान के समाप्त होने के बाद होने वाले मेगा ड्रॉ योजना के भी पात्र होंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री सी. आर. विजय कुमार एवं श्री पंकज वासवानी ने ग्राहकों को पावर 95 पेट्रोल से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी एवं लोगों को बताया कि एचपीसीएल अपने पेट्रोल पम्प पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments