Ticker

6/recent/ticker-posts

चकाई को चंडीगढ़ बनाने की दिशा में अग्रसर है मंत्री सुमित कुमार सिंह

अनूप नारायण सिंह
‘चकाई बनेगा चंडीगढ़’। इस लक्ष्य की दिशा में स्थानीय निर्दलीय विधायक बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह चकाई विधान सभा – 243 की सम्मानित जनता के आशीर्वाद और सहयोग से लगातार अग्रसर हैं। अपने संकल्प के संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इसी क्रम में आज हमने डीसीचकाई प्रखंड क्षेत्र में तकरीबन साढ़े 5 करोड़ की लागत से बोंगी नदी पर उच्चस्तरीय पुल और बोंगी उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। यह पुल इस इलाके की जनता के लिए आवागमन को सुगम करेगी, तो स्कूल इस इलाके में बच्चों के शैक्षिणक विकास की इबारत लिखेगी। इसके अलावा आज हमने 40 लाख की लागत से सरकार द्वारा  चलाई जा रही विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं को जनता को समर्पित किया। 

इसके दौरान हमने बरमोरिया स्थित पन्ना टोला प्राथमिक विद्यालय (मडवा) में जन विकास शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर हमने अपने संबोधन में कहा कि पूरा चकाई विधान सभा समृद्ध हो। हर गाँव प्रगतिशील बने और इस विधान सभा के अंतिम व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ मिले, इसलिए हम आपके बेटे की तरह तमाम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर काम करते रहते हैं। आगे भी यह अनवरत जारी रहेगा। 

एक समय था, जब दंतेवाड़ा के बाद नक्सल से सबसे अधिक प्रभावित चकाई विधान सभा को माना जाता था। तब यहाँ आवागमन का साधन नहीं था। लोग यहाँ आना नहीं चाहते थे। लेकिन उसके बाद जब आपने हमें एक बेटे के रूप में काम करने का मौका दिया , तब हमने अपने अथक प्रयास से आपके विश्वास पर खड़ा उतरने का काम किया और उसके बाद एक के बाद एक कई पुल, पुलिया और सड़क का निर्माण कराया। नतीजा आज चकाई विधान सभा में सड़कों की सुविधा का लाभ यहाँ के लोगों को मिल रहा है। अब यहाँ अधिकारी से लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी आ रहे हैं। उनके नेतृत्व में आपके विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। अभी लगातार हम सड़क और पुल के साथ अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। अभी कई और योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करना है। बस आप सभी अपने बेटे पर ऐसे ही दुलार और आशीर्वाद बनाए रखिएगा।   

इस अवसर पर चकाई बीडीओ श्री दुर्गा शंकर,अंचलाधिकारी श्री राकेश रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी श्री संजय झा,आपूर्ति पदाधिकारी श्री विश्वजीत, CDPO सुश्री ज्योति कुमारी, जीविका के प्रखंड प्रबंधक श्री आशीष कुमार, चकाई थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार, जिप सदस्या श्रीमती सलोनी मुर्मू जी, पंचायत समिति श्रीमती दुर्गा सोरेन जी, मुखिया अब्बास अंसारी साहब, मुखिया प्रतिनिधि श्री सुभाष मुर्मू जी, मुखिया श्री सुनील सोरेन जी, मुखिया श्री बासदेव साह जी, श्री बैकुंठ गुप्ता जी, श्री कृष्णा मंडल जी, श्री  अनिल सिंह जी, श्री विनोद पंडित जी,असगर अंसारी साहब,मुस्तकीम अंसारी साहब, बहादुर मियाँ साहब, श्री राजीव रंजन पांडेय जी, श्री मिथलेश राय जी, श्री अमित तिवारी जी, श्री कांग्रेस दास जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments