Ticker

6/recent/ticker-posts

सिवान की पल्लवी गिरी जानिए कैसे बन गई भोजपुरी एल्बम की नंबर वन एक्ट्रेस

अनूप नारायण सिंह 
पटना।भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी  को ‘गरईया मछरी’ और आज बेल होई चाहे जेल होई हमके दुल्हन बना ल ना  जैसे गानों के लिए जाना जाता है. उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आता है तो वो धमाल मचा जाता है. फैंस उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स के दीवाने हैं. वो अपने बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपना डांस वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. पल्लवी ने बताया कि उनके पिता नंदकिशोर गिरि रिटायर्ड लोको पायलट हैं। वे अपनी दो बहनों से छोटी हैं।पल्लवी को बचपन से ही डांस, एक्टिंग एवं मॉडलिंग में इंट्रेस्ट था। वे स्कूल और कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेती थी।2012 में सीबीएसई से मैट्रिक और 2014 में इंटर एग्जाम पास करने के बाद पल्लवी ने जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा से ग्रैजुएशन कर चुकी है।बता दें कि वे साल 2017 में मिस दिल्ली का खिताब भी जीत चुकी हैं। एक टेलीफोन के माध्यम से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली पल्लवी गिरी बताती है कि उनकी बड़ी बहन उनकी प्रेरणा स्रोत थी जो अब इस दुनिया में नहीं है उन्हीं की प्रेरणा से वे अभिनय के क्षेत्र में आई शुरुआती दौर काफी कठिनाइयों से भरा हुआ था नेपाली सॉन्ग से शुरुआत हुई और उसके बाद भोजपुरी के क्षेत्र में पदार्पण हुआ भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों अरविंद अकेला कल्लू पवन सिंह खेसारी लाल यादव अंकुश राजा राकेश मिश्रा रितेश पांडे के कई हिट गानों में भी नजर आ चुकी है। यूट्यूब पर करोड़ों में उनके वीडियो देखे गए आज भोजपुरी एल्बम के माध्यम से उनकी एक पहचान बन गई करीब दर्जनभर भोजपुरी फिल्में बनकर तैयार है जो अगले महीने से रिलीज होना प्रारंभ होंगी कई सारे बड़े प्रोजेक्ट में भी काम कर रही है जिसमें हिंदी गाने का एल्बम भी शामिल है जो बॉलीवुड के एक बड़े गायक के साथ आ रहा है या उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है पल्लवी खाती है कि मैं सिवान के इस्लामिया कॉलेज से ग्रेजुएट कर रही हैं वहीं पर पहले छोटा सा डांस स्कूल चलाती थी जिसको लेकर आसपास के लोगों की सोच काफी अच्छी नहीं थी पर धीरे-धीरे उनका डांस क्लास होता गया शहर के गन्ने मान लो आपने लगे फिर अभिनय की तरफ शुरू हुआ आज अच्छा लगता है जब खुद की पहचान से जानी जाती पल्लवी ने कहा कि अच्छे और बुरे लोग सभी जगह है या आपको निर्धारित करना है कि आपको किधर जाना है अगर आप अपने काम पर ध्यान देते हैं बाकी चीजों से मतलब नहीं है तो कोई आपको गलत रास्ते पर लेकर नहीं जा सकता भोजपुरी एल्बम इंडस्ट्री में आने वाली नई लड़कियों के लिए पल्लवी करती है कि यहां कंपटीशन काफी ज्यादा है अगर आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप ज्यादा दिन नहीं टिक सकती हैं साथ ही साथ गलत लोगों की भी भरमार है जो आपको रास्ते से भटका सकते हैं इसलिए हमेशा सचेत रहने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments