Ticker

6/recent/ticker-posts

#आखिर क्यों #छलका #बिहारी होने का #दर्द #बिहार के सबसे #चर्चित और #ईमानदार #आईपीएस #अधिकारी को?

अनूप नारायण सिह 
बिहार के सबसे चर्चित ईमानदार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने ट्विटर के माध्यम से अपना दर्द  को व्यक्त किया है उन्होंने अपने विभाग के डीजी पर एकांत में पत्नी और मां को संबोधित करते हुए गाली देने तथा बिहारी होने के नाम पर बार-बार प्रताड़ित करने का भी दर्द बयां किया है उन्होंने लिखा है कि खुद को बिहार का डीजीपी नहीं बनाए जाने से मैडम खफा है और अपनी खींझ उन पर उतार रही है जो अब बर्दाश्त के बाहर है ।यात्री मन बार-बार सन्यास की ओर उन्मुख हो रहा है पर कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकता आईपीएस विकास वैभव बिहार में बदलाव लाने के लिए विगत 2 वर्षों से आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान भी चला रहे हैं पुलिस पदाधिकारी के रूप में उनकी उपलब्धियां सब पर भारी है अपने पदस्थापना के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में रहे हैं और वहां उन्होंने इतिहास रचा है बगहा में दस्यु सरगनाओं का आत्मसमर्पण हो या सासाराम किले को नक्सलियों से मुक्त कराना पटना में एक बाहुबली विधायक की गिरफ्तारी हो या एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन उनकी कोई सानी नहीं इतिहास में रुचि रखने वाले विकास वैभव अक्सर सोशल मीडिया पर यात्री मन के नाम से बिहार के ऐतिहासिक तथ्यों को भी उकेरते रहे है। सोशल मीडिया पर किसी भी नेता और अभिनेता से ज्यादा फॉलोअर्स वाले आईपीएस विकास वैभव विवादों से दूर ही रहे है। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और लोकप्रिय भी।सोशल साइट के माध्यम से बुधवार की देर रात उन्होंने अपने मन की पीड़ा को भी व्यक्त किया है। पोस्ट की भाषा से उनकी मन की पीड़ा को समझा जा सकता है और यह बात स्पष्ट है कि उन्होंने कोई बड़ा निर्णय ले लिया है। बिहार के किस जिले में विकास वैभव के टीम में लाखों की तादाद में युवा शामिल है जो शिक्षा समाज सेवा स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ा आयोजन अभियान चला रहे हैं. 

Post a Comment

0 Comments