अनूप नारायण सिंह
छपरा जिले के मांझी विधानसभा अंतर्गत मुबारकपुर गांव में एक युवक की नृशंस हत्या तथा दो युवकों को पीट-पीटकर अधमरा किए जाने का मामला अब पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है एक तरफ जहां विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमला कर रहा है वहीं अब सत्ता पक्ष के नेता भी इस अन्यायपूर्ण घटना के खिलाफ एकजुट होते दिख रहे हैं आज रुबन हॉस्पिटल पटना में भर्ती दो पीड़ितों से मिलने राजद के विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह तथा वरीय जदयू नेता राणा रणधीर सिंह पुंज सिंह पहुंचे उन्होंने इलाज रत युवकों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली तथा उन लोग उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी तथा जो लोग भी दोषी है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी महागठबंधन की सरकार सामाजिक न्याय की सरकार है कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है पीड़ितों के प्रति पूरी संवेदना है तथा उन्हें उचित न्याय मिलेगा दोषी बख्शे नहीं जाएंगे इस अवसर पर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग छपरा में जातीय उन्माद पैदा करना चाहते हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा किसी भी कीमत पर समाज को बांटने नहीं दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए घातक है जिस तरह से दो जातियों को लगवाने की कोशिश हो रही है उसको लेकर समाज के सभी वर्ग के लोग एकजुट है माझी में अन्याय हुआ है और अन्याय करने वाले अपराधी अपराधियों की कोई जात नहीं होती। जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह ने कहा कि छपरा की घटना काफी चिंताजनक है भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो उपद्रवियों को बल नहीं मिले इसके लिए वे सरकार से मांग करते हैं कि त्वरित कार्रवाई हो
0 Comments