Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में डेंगू के खिलाफ जंग में उतरी माला सिन्हा

माला सिन्हा का ऐलान मिलकर लड़ेंगे डेंगू के खिलाफ जंग

पटना। पटना नगर निगम की भावी मेयर व वार्ड 44 की निवर्तमान वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने पटना में फैले डेंगू महामारी के खिलाफ पड़ा जन अभियान छेड़ दिया है। आज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए माला सिन्हा ने कहा कि सिंबल मिलने  के बाद चुनाव स्थगित हो जाना दुखद है। पर उनका जनसंपर्क अभियान पटना के सभी 75 वार्ड में पूर्व की भांति जारी रहेगा पटना अभी डेंगू की महामारी की चपेट में है ऐसे में इन लोगों की सेवा के लिए तत्पर है जिन इलाकों में शासन प्रशासन के द्वारा फागिंग की व्यवस्था नहीं की गई है वहां भी अपने निजी कोष से करवा रही हैं उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी कर पटना के लोगों से अपील की है कि जिन्हे डेंगू हो गया है और सहायता नहीं मिल रही है उन्हें फोन कर सकते हैं सैकड़ों लोगों के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था की गई है दवाइयों की व्यवस्था की गई है जहां तक सक्षम होगा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। माला सिन्हा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भले चुनाव स्थगित हो गया है और उनका जनसंपर्क अभियान लोगों से मिलना जुलना उनकी समस्याओं को जानना जारी रहेगा लोकतंत्र में हार जीत से परे होता है जनसेवा वे वार्ड पार्षद है और उन्होंने देखा है कि संकट की घड़ी में अपने जनप्रतिनिधियों को कितनी बेकरारी से ढूंढते हैं। माला सिन्हा के पति समाजसेवी सीतेश रमन ने कहा की माला सिन्हा का जनसंपर्क अभियान पूर्व की भांति जारी रहेगा जिन इलाकों में सघन दौरा हो चुका है उन इलाकों में यह पुनः जाएंगी जहां  निर्धारित कार्यक्रम है वहां जनता दर्शन कार्यक्रम होगा लोगों की जन समस्याएं सुनी जाएंगी जिस तरह से उनके कार्यकर्ता लोगों की सहायता में लगे हैं वह आगे भी लगे रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments