Ticker

6/recent/ticker-posts

सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर में आसियान-भारत कलाकार शिविर का आयोजन

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में आसियान-भारत कलाकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा। इस भव्य आयोजन में भारत ही नहीं बल्कि आसियान देशों के भी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, आसियान-भारत कलाकार शिविर का आयोजन 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है। पूर्व सचिव राजदूत सौरभ कुमार ने उदयपुर में शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आसियान देशों और भारत के भाग लेने वाले कलाकारों के साथ भी बातचीत की।

सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक विकास में तेज़ी लाना है उद्देश्य 
आसियान की स्थापना 8 अगस्त,1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी। वर्तमान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्याँमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम इसके दस सदस्य देश हैं। इसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित है, आसियान का लक्ष्य दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक विकास में तेज़ी लाने हेतु निरंतर प्रयास करना है।

Post a Comment

0 Comments